Today Breaking News

लखनऊ के अस्पताल से आज फिर सीतापुर जेल में पुत्र अब्दुल्ला समेत शिफ्ट होंगे आजम खां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रामपुर में आठ दर्जन से अधिक केस में नामजद सांसद आजम खां और उनके पूर्व विधायक पुत्र अब्दुल्ला आजम खां के स्वास्थ में काफी सुधार हो गया है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में करीब तीन महीने तक इलाज कराने के बाद अब दोनों लोग स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सीतापुर जिला जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती होने वाले आजम खां और उनके बेटे की फिर से सीतापुर के जिला जेल में वापसी हो रही है।

रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां की अब फिर जेल में वापसी हो रही है। कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को मंगलवार को फिर जिला कारागार सीतापुर में शिफ्ट किया जाएगा। आजम खां को बेटे के साथ लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में नौ मई को भर्ती कराया गया था। उनका करीब 95 दिन तक इलाज चला। आजम खां और उनके बेटे को सीतापुर जिला जेल ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।


आजम खां अप्रैल के अंतिम हफ्ते में कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जिला कारागार सीतापुर की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद आजम खां के साथ ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे पिता-पुत्र के संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन ने शासन की अनुमति से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं उनका 95 दिन तक इलाज चला। सांसद और उनके बेटे के स्वस्थ होने के बाद मंगलवार सुबह सीतापुर जिला प्रशासन को उच्च स्तर से सूचना प्राप्त हुई। सांसद और उनके बेटे को पुन: जिला कारागार में लाने के लिए भारी सुरक्षा बल के साथ ही एंबुलेंस को लखनऊ रवाना किया गया है।

'