Today Breaking News

iPhone 13 Pro! गजब के रंगों में किया जा सकता है लॉन्च, जानें नई लीक

 गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. जैसे-जैसे हम सितंबर में Apple के लॉन्च इवेंट के करीब आते जा रहे हैं। iPhone 13 सीरीज के बारे में रोजाना नई-नई लीक्स सामने आ रही हैं। उम्मीद की जा रही है की यह इवेंट सितंबर में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, Apple की तरफ से अभी तक कुछ साफ नहीं किया गया है। फिलहाल iPhone 13 को लेकर एक नया लीक सामने आया है जिसमें यह कहा गया है कि iPhone 13 को 4 कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है।

यह नया लीक रैनज़ुक द्वारा कोरियाई भाषा में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। एक चीनी सप्लायर का हवाला देते हुए, पोस्ट का दावा है कि Apple का iPhone 13 Pro 4 कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। इसमें ब्लैक,सिल्वर, रोस गोल्ड और सनसेट गोल्ड शामिल है। पोस्ट के अनुसार, सनसेट गोल्ड कलर में ब्रॉन्ज का इफेक्ट होगा। जबकि रोज गोल्ड कलर दिखने में बहुत पीला होगा।


टिप्सटर के मुताबिक, यह नए कलर का ऑप्शन संभवतः केवल iPhone 13 के हाई-एंड वेरिएंट मॉडल पर लागू होंगे। हालांकि, यह याद जरुर रखें की Apple ने इस बारे में अभी तक ऐसा कुछ नहीं कहा है। यह लीक पिछले अफवाह की पुष्टि करता है कि iPhone 13 Pro में एक नए ब्रॉन्ज जैसा कलर दिया जाएगा। उस पिछली अफवाह ने यह भी संकेत दिया कि काला iPhone 13 Pro मॉडल मैट होगा जो वर्तमान Pro लाइनअप के ग्रेफाइट कलर में एक बदलाव देता है।


क्या नया देखने को मिल सकता है iPhone 13 में:

फोन के डिजाइन की बात करें तो लीक्स के मुताबिक, कहा जा रहा है की iPhone 13 की नॉच और छोटी होगी। साथ ही इस फोन में नए डिस्प्ले से संबंधित फीचर दिए जा सकते हैं। गुरमन ने कहा है कि एक डिस्प्ले फीचर इसमें दिया जा सकता है जिसे ऑल्वेज ऑन मोड कहा जा रहा है। ऑलवेज-ऑन मोड डिस्प्ले फीचर iPhone यूजर्स को आईफोन को वास्तव में जगाए बिना ऑन करे कुछ बेसिक जानकारी देगा जैसे समय, मौसम, नोटिफिकेशन आदि। यह फीचर पिछले दो वर्षों से Apple Watch का हिस्सा है।


इसी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई कुछ तस्वीरों से पता चलता है की छोटा फ्लैश मॉड्यूल और LiDAR सेंसर भी इसमें दिए जा सकते हैं। LiDAR का मतलब होता है लाइट इमेजिंग डिटेक्शन एंड रेंजिंग। यह तकनीक किसी सतह पर ऑब्जेक्ट को स्कैन करती है और हमें ऑब्जेक्ट की शेप, पोजिशन, और डिस्टेंस मेजर करके बताती है।

'