Today Breaking News

गाजीपुर में ओमप्रकाश राजभर और ओवैसी के खिलाफ फूटा गुस्सा, किया पुतला दहन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भाजपा और भाजयुमो के नेतृत्व में जिले भर में पूर्वमंत्री ओमप्रकाश राजभर का विरोध किया गया। युवा कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर के लंका बस स्टैंड पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एवं एआइएमआइएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी का जलूस निकाल कर पुतला दहन किया। 

पुतला दहन के बाद भाजयुमो के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेल देव राजभर का अपमान राजभर समाज नहीं सहेगा। ओम प्रकाश राजभर ने ओवैसी के द्वारा सैयद सलार के मजार पर चादर चढाकर हिन्दू समाज एवं राजभर समाज का अपमान किया। ओमप्रकाश को कभी राजभर समाज माफ नहीं करेगा। इस मौके पर गुड्डू राजभर, प्रदीप राजभर, चन्दन राजभर, विजय राजभर, राणा राजभर, विशाल राजभर, बंशराज राजभर, अभिषेक राजभर, विकास राजभर, सुल्तान राजभर, मनोज राजभर, रमाशंकर राजभर, हवलदार राजभर, चन्दन बिन्द, संजय राजभर, विश्व प्रकाश अकेला, हर्षित सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे.


कासिमाबाद के मुख्य बाजार चौराहा पर रविवार को दर्जनों की संख्या में पहुंचे नवयुवकों ने भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका। पुतला दहन के बाद नवयुवकों ने ओमप्रकाश राजभर के विरुद्ध नारेबाजी भी की। राजभर समाज के महाराजा सुहेलदेव की शौर्यगाथा को ओपी राजभर ने धूमिल करने का काम किया है। इस दौरान हरिहर राजभर, विनय राजभर, संजय राजभर, बंटी राजभर, आशीष राजभर, मनीष राजभर, गुंजन राजभर, राजाराम राजभर, गोपाल राजभर, ब्रिजेश, चंदन, राजशेखर, आदित्य आदि बड़ी संख्या में राजभर समाज के लोग उपस्थित रहे।


पतार क्षेत्र में जहूराबाद के विधायक ओमप्रकाश राजभर के विरोध में राजभर समाज के लोगों ने बाराचवर में पुतला फूंकते हुए उनके इस कार्य का पुरजोर विरोध किया। राजभर समाज के लोगों ने कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सालार मसूद गाजी के वंशज असदुद्दीन ओवैसी से राजनीतिक गठबंधन कर तथा सालार मसूद गाजी की मजार पर चादर चढ़ाकर ओमप्रकाश राजभर ने राजभर समाज के साथ ही करोड़ों हिन्दुओं को छला है। इस दौरान हरिहर राजभर, विनय राजभर, संजय राजभर, बंटी राजभर, आशीष राजभर, मनीष राजभर, गुंजन राजभर, राजाराम राजभर, गोपाल राजभर, ब्रिजेश, चंदन, राजशेखर, आदित्य आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

'