Today Breaking News

नेपाल से लगे सीमावर्ती जिलों में अलर्ट, जानिए क्यों बढ़ाई गई निगरानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. पड़ोसी देश नेपाल की सीमा से सटे सीमावर्ती जिले बहराइच में नेपाल से वापस लौटे 19 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे जिले को एलर्ट कर दिया गया है। साथ ही संक्रमित पाए गए सभी के सैंपल जीमोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेज दिया गया है। साथ ही प्रदेश की नेपाल सीमा से लगे दूसरे जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। 

इसी के साथ गोण्डा,  गोरखपुर, सिद्धार्थनगर,  महाराजगंज, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी व पीलीभीत में भी नेपाल की सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। यहां निगरानी कमेटियों को नेपाल से लौटकर आए लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. डीएस नेगी ने बताया कि बड़े शहरों में रेलमार्ग से आने वालों का रेलवे स्टेशनों पर व हवाई जहाज से आने वालों की हवाई अड्डे पर कोरोना जांच कराई जा रही है। निगरानी कमेटियों की मदद से उन पर पूरी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अन्तराज्यीय स्तर के बस अड्डों पर भी कोरोना जांच के इंतजाम किए गए हैं। मध्य प्रदेश होकर महाराष्ट्र से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।


दूसरी तरफ कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट का पता लगाने के लिए प्रदेश में  केजीएमयू, डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, बीएचयू, चाइल्ड पीजीआइ, जिम्स, सीडीआरआइ व एनबीआरआइ में भी जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 


'