Today Breaking News

दो आतंकियों की गिरफ़्तारी के बाद एटीएस ने शुरू की छापेमारी, कानपुर से चार को उठाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. आतंकी संगठन अलकायदा ने एक्यूआईएस (अल कायदा इन इंडियन सबकांटीनेंट) के नाम से नया संगठन खड़ा कर लिया है। इसके जरिए युवाओं की भर्ती भी की गई। इसमें कानपुर के भी कुछ युवक शामिल हैं। लखनऊ से पकड़े गए दो आतंकियों से पूछताछ में कानपुर के नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

इसके बाद एटीएस लखनऊ की दो टीमों ने कानपुर में छापेमारी कर चार युवकों को हिरासत में लिया। इन्हें लेकर देर शाम लखनऊ लौट गई। लखनऊ में एटीएस और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर मिनहाज अहमद और मसीरूद्दीन उर्फ मुशीर को गिरफ्तार किया है। इनके कुछ साथी फरार हो गए। एटीएस की पूछताछ में पता चला कि कानपुर के कुछ युवा भी उनके गिरोह में शामिल हैं और सक्रिय रूप से संपर्क में हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सूचना मिलने के बाद ही लखनऊ एटीएस की दो टीमें देर शाम कानपुर आ गईं।


उन्होंने चमनगंज के पेंचबाग और जाजमऊ में छापेमारी कर चार युवाओं को उठा लिया। एीटएस टीम के छह सदस्य अभी भी कानपुर में मौजूद हैं जो बाकी युवाओं के घरों और रिश्तेदारों की निगरानी में लगे हैँ। टीम ने चकेरी, जाजमऊ, चमनगंज, बेकनगंज, बाबूपुरवा, मछरिया समेत कुछ अन्य इलाकों की निगरानी शुरू कर दी है। यहां अपने मुखबिर तंत्र से भी संपर्क कर जिन युवाओं के नाम आए उनके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों के मुताबिक जो बचे युवाओं के नाम-पते मिले हैं, उनके यहां दबिश भी दी गई लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। इनके परिजनों से पूछताछ की गई है। पता चला है कि एटीएस की दोनों टीमें यूपी 78 नंबर की गाड़ियों से आई थीं।


पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को अलर्ट किया

एटीएस के उच्चाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को भी सूचना दी। साथ ही आतंकियों से जुड़े अन्य इनपुट मांगे हैं। एसटीएफ आईजी रहते हुए असीम अरुण के नेतृत्व में ही लखनऊ के चौक इलाके में सैफुल्लाह का इनकाउंटर हुआ था। उसके बाद उन्होंने आतंकी संगठनों पर लंबा रिसर्च वर्क किया था। इसके चलते एटीएस ने पुलिस कमिश्नर से संपर्क कर मदद मांगी है। पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को सतर्क कर दिया है। युवाओं के नाम-पते भी अधिकारियों को दे दिए गए हैं। अधिकारी ने शहर में हाई अलर्ट कर दिया है। पुलिस टीम अपने स्तर से आतंकियों की तलाश कर रही है। 


रेलवे स्टेशन बस अड्डे और रक्षा प्रतिष्ठानों में हुई चेकिंग 

देर रात पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और रक्षा प्रतिष्ठानों के बाहर चेकिंग कराई। अलर्ट होने के बाद अधिकारी समेत फोर्स सड़कों पर उतरी। यात्रियों के अलावा संदिग्ध दिखने वाले लोगों को रोककर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई।

'