रेलवे के आक्सीजन एक्सप्रेस के बाद टीकाकरण एक्सप्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की पहल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना काल में रेलवे न सिर्फ यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचा रही थी बल्कि रेलवे की ओर से आक्सीजन स्पेशन एक्सप्रेस तक चला दी गई ताकि सांसों की डोर टूटने न पाए। वहीं अब रेलवे ने पूर्वांचल में रेलवे के फ्रंटलाइन वर्करों की मेहनत को सलाम करते हुए उनके लिए टीकाकरण स्पेशल ट्रेन ही चला रखी है।
विगत कुछ दिनों से ट्रेन में रेलवे से जुड़े लोगों को कोरोना वैक्सीन बोगी में ही लगाने का काम चल रहा है। इसकी वजह से पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में अधिकाधिक रेलवे कर्मचारी कोरोना वायरस के प्रति रक्षित हो रहे हैं। दरअसल रेल यात्रा के दौरान रेलवे कर्मचारी लोगों के संपर्क में अधिक आते हैं वहीं रेलवे परिसर पूरी तरह कोरोना संक्रमण के खतरों से मुक्त रहे इसके लिए ही रेलवे की ओर से यह प्रयास शुरू किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क है और कोविड-19 के संक्रमण से उनको बचाने हेतु लगातार प्रयत्नशील है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन पर शुक्रवार को (ARME) का संचालन कोविड वैक्सीनेशन स्पेशल मेडिकल गाड़ी के रूप में पुनः वाराणसी मंडल के बलिया-छपरा रेल खण्ड पर किया गया। वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में चलाकर से बलिया से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन तक कुल 173 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान बलिया स्टेशन पर सर्वाधिक 60 तथा सहतवार स्टेशन पर 54 कर्मचारियों समेत रेलवे कार्यों से जुड़े संविदा कर्मचारियों एवं कांट्रेक्ट वर्कर्स एवं वेंडरों का वैक्सीनेशन किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आर आर सिंह के नेतृत्व में वाराणसी मंडल चिकित्सालय एवं राज्य सरकार की हेल्थ टीम के संयोजन से वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन सुबह मंडुवाडीह से रवाना होकर बलिया रेलवे स्टेशन पहुंची। बलिया स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे ठहर कर वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन पर कुल 60 लोगों का टीकाकरण किया।
जिसमें सात तकर्मचारियों व उनके 26 परिजनों समेत 27 कॉन्ट्रैक्ट वर्करों का टीकाकरण किया गया। इसके उपरांत बांसडीह रोड स्टेशन पर कुल आठ लोगों का टीकाकरण किया जिसमें पांच कर्मचारियों व उनके दो परिजनों समेत कॉन्ट्रैक्ट लेबर शामिल रहे। इसके बाद यह ट्रेन सहतवार रेलवे स्टेशन पर कुल 54 लोगों का टीकाकरण किया जिसमें 15 कर्मचारियों व उनके सात परिजनों समेत 31 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर शामिल रहे। इसके पश्चात ट्रेन रेवती पहुंची जहां रेवती रेलवे स्टेशन पर कुल सात लोगों का टीकाकरण किया गया।
इसी क्रम में वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं जहां पर कुल 44 लोगों में 34 कर्मचारियों समेत 10 रेलवे कार्यो से जुड़े संविदा कर्मचारियों एवं कांट्रेक्ट वर्कर्स एवं वेंडरों का टीकाकरण किया गया। इसके बाद वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन छपरा रूट के अन्य स्टेशनों हेतु आगे बढ़ गई। संबंधित स्टेशन प्रबंधकों को पहले से सूचना दी गयी है कि वे वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन का अधिकतम लाभ उठाएं। वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन का रेलवे कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर उनके वैक्सीनेशन के आधार पर दिया जा रहा है।
इस स्पेशल ट्रेन पर वाराणसी मंडल की चिकित्सकीय टीम में डा. आशीष गुप्ता/सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी के संयोजन में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक चंद्रकला सिंह एवं मेरी राजन जॉर्ज, नर्सिंग अधीक्षक पवन नाथ सिंह यादव एवं रामसिंह जाट, चिकित्सालय सहायक राजेश कुमार एवं धर्मेन्द्र कुमार, हाउसकीपिंग सहायक राकेश कुमार ने अपना योगदान दिया। वैक्सीनेशन स्पेशल में टीकाकरण के दौरान सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कोरोनॉ नियमों (मास्क को सही प्रकार पहनने,हाथों को सही प्रकार से बारबार धुलने,दो गज की सुरक्षित दूरी मेन्टेन करने) का कड़ाई से पालन हेतु जागरूक किया।