पूर्व ब्लाक प्रमुख और सपा नेता दिलीप मिश्रा D44 गैंग का सक्रिय सदस्य और उसका जोड़ीदार गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा नेता दिलीप मिश्रा और उसके गैंग के सदस्यों पर लगातार कार्रवाई का क्रम जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को उनकी गैंग डी 44 के एक सदस्य व उसके साथी को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अपराधी थाने के गैंगेस्टर है। बता दे कि दिलीप मिश्र इन दिनों फतेहगढ़ जेल में बंद है।
बता दे कि शासन प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ फिर से सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में प्रयागराज के सक्रिय अपराधी व पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता दिलीप मिश्र व उनकी गैंग डी 44 के सदस्यों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का क्रम जारी है। शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने लवायन कुरिया मोड़ से रवि उर्फ ठाकुर कोल पुत्र लल्लन कोल को गिरफ्तार किया है। वह दिलीप मिश्र की डी 44 गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाने मे गैंगेस्टर एक्ट सहित कुल 16 मुकदमें पंजीकृत है।
पुलिस ने उसके साथी हौसला प्रसाद कोल पुत्र मौजी लाल कोल को भी गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र थाने में गैंगेस्टर एक्ट सहित पांच मुकदमें दर्ज है। पकड़े गए दोनों अभियुक्त गैंगेस्टर मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दिलीप मिश्र व उसके साथियों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई में अब तक 32 करोड़ रुपये की कुल 12 संपत्ति जब्त की जा चुकी है। दो संपत्तियों को पीडीए व नगर निगम द्वारा ध्वस्तीकरण किया जा चुका है। इसी क्रम में कुल 12 लाइसेंस का निरस्त कर दो शस्त्र लाइसेंस में निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।