Today Breaking News

Ghazipur: नौकरी के नाम पर 35 लाख ठगने वाले भियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को झांसा देकर उनसे 35 लाख रुपये ऐंठने वाले दो अभियुक्तों को सादात पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया। थाना क्षेत्र के बड़ागांव मोड़ के पास से दबोचे गये दोनों अभियुक्तों का चालान भेजते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने पुरस्कार घोषित जालसाज वांछित दो आरोपी शनिवार को गिरफ्तार किए हैं। आरोपी इमिलिया असनार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर निवासी आशुतोषधर दूबे पुत्र अनिल दूबे और देवापार कलवारी सादात निवासी रामकुंवर राजभर पुत्र स्व. महेश राजभर को बड़ागांव मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। 


पकड़े गये दोनों अभियुक्त सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर गांव के भोले भाले युवकों को बहला फुसलाकर 35 लाख रूपये हड़प लिये थे। इस संबंध में सादात थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया था। तभी से अभियुक्तगण फरार चल रहे थे। इससे पहले भी इस मुकदमा से सम्बन्धित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

'