Today Breaking News

...तो अरविन्द केजरीवाल और ओमप्रकाश राजभर अभी नहीं करने जा रहे गठबंधन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इन दिनों छोटे-छोटे दलों से लेकर तमाम विपक्षी पार्टियों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने में जुटे हैं. 

इसी क्रम में राजभर ने कहा कि वे 17 जुलाई को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत करेंगे. हालांकि राज्यसभा सांसद और आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने राजभर और केजरीवाल के बीच मुलाकात की ख़बरों को भ्रामक और निराधार बताया है.


संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल और ओमप्रकाश राजभर के बीच मीटिंग की खबर जो मीडिया में प्रकाशित हो रही है वह झूठी और बेबुनियाद है. मीडिया से अनुरोध है कि ऐसी कोई भी खबर चलाने से पहले तथ्यों की सही जानकारी कर लें.


राजभर ने कही थी मुलाकात की बात

दरअसल, पिछले दिनों राजभर ने ही बताया था कि उनकी आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात हुई थी, इसके बाद उन्होंने स्वयं पहल कर केजरीवाल से फोन पर बातचीत की. उन्होंने बताया था कि केजरीवाल ने मुलाकात के लिए 17 जुलाई का समय निर्धारित किया है. उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन को लेकर भी प्रारंभिक स्तर पर बातचीत हुई है. मोर्चा के घटक दल जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी. बातचीत के परिणाम को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी प्रारंभिक स्तर की बातचीत हुई है.


बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनाने में जुटे हैं राजभर

लेकिन अब संजय सिंह ने राजभर और केजरीवाल के बीच मुलाकात की ख़बरों को सिरे से खारिज कर गठबंधन की अटकलों पर विराम लगा दिया है. दरअसल, राजभर बीजेपी के खिलाफ घेरेबंदी में लगे हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से गठबंधन के बाद उनकी कोशिश आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी को भी गठबंधन के दायरे में लाने की कोशिश है.

'