Ghazipur: 6328 लोगों को लगा टीका, कोरोना वैक्सीन की कमी से लौटे लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में गुरुवार को वैक्सीन छह हजार पांच सौ डोज वैक्सीन पहुंचा, लेकिन 20 हजार डोज की आवश्यकता प्रतिदिन है। केंद्रों पर टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहीं। केंद्रों पर वैक्सीन की कमी होने के कारण लोग निराश होकर घर लौट गए।
जिला अस्पताल सहित सीएचसी पीएचसी पर वैक्सीन कमी होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रजिस्ट्रेशन के दौरान लोगों को टीका लगाने की तिथि निर्धारित हो जा रहीं है, लेकिन लोगों के केंद्र पर पहुंचने के बाद टीका नहीं होने के कारण निराश होकर लौटना पड़ रहा है। कोरोना के नोडल डा. उमेश कुमार ने बताया कि सुबह छह हजार पांच सौ डोज वैक्सीन आई थी, जिसे सीएचसी सहित जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में भेजवा दी गई थी। 20 हजार डोज वैक्सीन की डिमांड की गई है। 6328 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।