Today Breaking News

बनारस में लुटेरी दुल्‍हन 'सलमा' को 5वीं शादी के बाद ड्रामा करना पड़ा भारी...और इस तरह आई पुलिस की गिरफ्त में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के वाराणसी-भदोही मार्ग पर चौकिया गांव के पास विगत गुरुवार को दोपहर बाद कार से कूदकर बचाओ-बचाओ की गुहार लगाकर भागने वाली महिला 'लुटेरी दुल्हन' निकली। पुलिस की जांच के मुताबिक मामला शादी का निकला। महिला एक ऐसे सक्रिय गिरोह की सदस्य है जो शादी के नाम पर लोगों से धन वसूलने और शादी करने के बाद कोई न कोई बहाना बना कर फरार हो जाती है।

महिला दो बच्चों की मां है और यह उसकी पांचवीं शादी थी, जो वाराणसी के एक होटल में संपन्न हुई थी। जब उसके ससुराल वाले कार से उसे घर ले जाने के लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तो उसने यह हाई-फाई ड्रामा किया। मगर इस दौरान वह पुलिस की गिरफ्त में आ गई। फिलहाल अभी इस मामले में दोनों पक्षों से कोई तहरीर न मिलने से मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष कपसेठी अनिल मिश्र ने बताया कि झारखंड राज्य के धनबाद जिले की रहने वाली सलमा खातून ने अपने गिरोह के दलाल के माध्यम से राजस्थान राज्य के जाजेकला शाहपुर के कैलाश से अपनी शादी तय की। शर्त के मुताबिक उस दलाल के माध्यम से 170000 रुपए भी शादी संपन्न होने के बाद होटल में वसूले गए।


महिला रांची से अकेले वाराणसी के एक होटल में आई थी, जहां पर गुरुवार की दोपहर हिंदू रीति-रिवाज से कैलाश के साथ उसने सात फेरे लिए। होटल की ही कार से दुल्हन बनी सलमा अपने पति और उसके परिजनों के साथ राजस्थान जाने के लिए प्रयागराज प्रस्थान की। यहां से ट्रेन के माध्यम से उन्हें राजस्थान जाना था। इस बीच जब वे लोग कपसेठी चौराहे पहुंचे तो चाय पीने की तलब लगी और ड्राइवर ने एक चाय की दुकान पर गाड़ी रोक दिया। बारात में शामिल लोग अभी चाय पी रहे थे कि दुल्हन बनी सलमा लघुशंका के लिए एक मस्जिद के आड़ में गई और वहीं से उसने शोर मचा कर हाई-फाई ड्रामा शुरू कर दिया। इस पर ग्रामीण ने सभी लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।


पकड़े गए लोगों में शादी कराने आए पंडित मुरारी लाल शर्मा, दूल्हा कैलाश, उनका बड़ा भाई रामसहाय, परिजन सुरेंद्र शामिल रहे। पुलिस की सूचना पर दुल्हन की मां नसीमा खातून शुक्रवार की दोपहर कपसेठी थाने पहुंची और पुलिस के सामने उसने सारी बात कबूल की। थानाध्यक्ष के मुताबिक इस मामले में किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस बाबत अब आला अधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस भी मुस्लिम महिला के हिंदू घरों में शादी कर गहने जेवर और पैसे लेकर लगभग पांच शादी वाले घरों से विवाह के बाद फरार होने की घटना को लेकर अचरज में है।

'