Today Breaking News

स्टार बनी 23 महीने की बौनी गाय ‘रानी’, देखने पहुंच रहे हजारों लोग

गाजीपुर न्यूज़ टीम,नई दिल्ली. बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से एक गाय चर्चा का विषय बनी हुई है। 23 महीने की इस गाय को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं, लेकिन इस गाय को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा है। 

दरअसल, यह गाय कम बच्चों का कोई खिलौना ज्यादा लगती है। इस गाय की हाइट सिर्फ 51 सेंटीमीटर की है और इसे देखने के लिए लोग बांग्लादेश की राजधानी ढाका के पास स्थित गांव में पहुंच रहे है।


गाय को हजारों लोग देखने पहुंच

इस गाय के मालिक ने दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे छोटी गाय (Viral dwarf cow in bangladesh) है। इस गाय कोदेखने आ रहे लोग गाय की फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित चरीग्राम नाम की जगह पर लोगों का तांता लगा हुआ है। इस गाय का नाम रानी है और इस गाय की उम्र सिर्फ 23 महीने है। रानी 51 सेंटीमीटर लंबी हैं और इसका वजन 26 किलोग्राम बताया जा रहा है। है।

गाय के मालिक का कहना है कि यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गाय से यह 10 सेंटीमीटर छोटी है। गाय मालिक ने बताया कि इस गाय को देखने के लिए पिछले कुछ दिनों से हजारों लोग चरीग्राम पहुंच रहे हैं। गाय के मालिक ने कहा कि,“पिछले तीन दिनों में अकेले 15,000 से अधिक लोग रानी को देखने आए हैं। ईमानदारी से कहूं तो हम थक गए हैं।” आपको बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे चोठी गाय की ऊंचाई 61 सेंटीमीटर है।

'