Ghazipur: स्पेशल ट्रेन चला कर रेलवे स्टेशनों पर 205 रेलकर्मियों को लगा कोरोना का टीका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन पर शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन स्पेशल मेडिकल गाड़ी का संचालन वाराणसी मंडल के औड़िहार-छपरा रेल खण्ड पर किया गया।
जहां मंडल चिकित्सालय व राज्य सरकार की हेल्थ टीम की ओर से वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन सुबह मंडुवाडीह से रवाना होकर सबसे पहले औड़िहार स्टेशन पहुंची। जहां रेल कर्मचारियों का वैक्सीनेशन करने के बाद यह तरांव, नंदगंज होते हुए दोपहर में गाजीपुर सिटी स्टेशन पर पहुंची। यहां वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में वाराणसी मंडल रेलवे चिकित्सालय की मेडिकल टीम व राज्य सरकार की ओर से गठित चिकित्सीय टीम ने औड़िहार, तरांव, नंदगंज व गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन तक कुल 205 लोगों का टीकाकरण किया।
इसमें केवल गाजीपुर सिटी स्टेशन पर ही 125 से ज्यादा कर्मचारियों समेत रेलवे कार्यों से जुड़े संविदा कर्मचारियों व कांट्रेक्ट वर्कर्स व वेंडरों का टीकाकरण किया गया। इस बावत संबंधित स्टेशन प्रबंधकों को पहले से सूचना दी गयी थी, कि वह वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन का अधिकतम लाभ उठायें। मालूम हो कि वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन का रेलवे कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर उनके वैक्सीनेशन के आधार पर दिया जा रहा है।
इस स्पेशल ट्रेन पर वाराणसी मंडल की चिकित्सकीय टीम में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डा. आशीष गुप्ता के अलावा चंद्रकला सिंह, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मेरी राजन जॉर्ज, मुख्य नर्सिंग अधीक्षक रामसिंह जाट, नर्सिंग अधीक्षक पवननाथ सिंह यादव, नर्सिंग अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, चिकित्सालय सहायक नवीन चंद व हाउसकीपिंग सहायक ने अपना सराहनीय योगदान दिया।
वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन में टीकाकरण के दौरान सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों व उनके परिजनों को कोरोना नियमों के तहत मास्क पहनने, हाथों को बारबार धुलने, दो गज की सुरक्षित दूरी रखने आदि का कड़ाई से पालन करने के प्रति जागरूक भी किया। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।