Ghazipur: बिजली चेकिंग अभियान में काटे गये 15 लोगों के अवैध विद्युत कनेक्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग की ओर से नगर क्षेत्र में मंगलवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। विभाग की ओर से चलाये जा रहे इस अभियान के बारे में जानकारी होते ही दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। दुकान की शटर बंद कर दुकानदार नौ-दो-ग्यारह हो गये।
विभाग की ओर से चेकिंग स्टेशन बाजार, सब्जी मंडी, प्रशांत नगर कालूनी अन्य स्थानों पर किया गया। इस अभियान में कुल 15 लोगों ने अवैध कनेक्शन काटे गये। वहीं 5 लोग का 1 वाट से 2 और 3 वाट लोड बढ़ाया गया। वहीं 7 लोग का घरेलू कनेक्शन किया गया।
अभियान में कुल 84 हजार रुपये की वसूली की गयी। इस संबंध में एसडीओ विजय कुमार यादव ने बताया कि अधिशासी अभियंता उपखण्ड अधिकारी महेंद्र मिश्र नेतृत्व में यह चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि जिनका बिल बकाया है, वह समय से जमा करा दें। अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ ही कार्रवाई की जायेगी। जांच अभियान को लेकर क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।