Today Breaking News

गाजीपुर में 11934 लोगों ने लगवाई कोरोना टीका की डोज, दिखे उत्साहित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना महामारी की दूसरी लहर में टीकाकरण पर अधिक जोर दिया जा रहा हैं। केंद्रों पर विभाग की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर पूरी व्यवस्थाएं की गई है, लेकिन केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए आए लोगों की ओर से संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहें है।

टीकाकरण के लिए युवाओं का उत्साह लगातार बना हुआ है। सुबह से ही केंद्रों पर युवाओं की भीड़ लग टीका लगवाने के लिए लग रहीं है। मंगलवार को 11934 को लोगों को टीका लगाया। सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू कराया है। इसे लेकर पूरी सावधानी बरती जा रही है। वहीं गांव-गांव कैंप लगाकर भी विभाग की ओर से वैक्सीनेशन कराई जा रहीं है।


जिले में कोरोनारोधी टीका 57 केंद्र पर लगाए जा रहें है। इन केंद्रों पर विभाग की ओर से तीन दिन के लिए वैक्सीन भेजवाई जाती है। लेकिन वैक्सीन कम आने के कारण डोज के अनुसार टीका भेजवाई जा रहीं है। टीका केंद्रों पर सुबह नौ बजे स्टाफ पहुंच जाते है। सभी केंद्रों पर दस बजे से युवाओं की आमद भी शुरू हो गई। 


इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारी भी अलर्ट रहते है। उन्होंने शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए लगातार देखरेख कर रहें थे। लेकिन लोगों के द्वारा शासन की ओर से जारी कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि व्यवस्थाएं भरपूर हैं। 


हमारे यहां से किसी को भी वापस नहीं भेजा जा रहा है। इसलिए तय स्लाट के हिसाब से ही केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए पहुंचें। केंद्र पर 11934 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन के कोविड कोल्ड चैन रूम पहुंचते हीं सभी केंद्रों पर कोरोनारोधी टीका भेजवाई जाती है।

'