Ghazipur: वाट्सऐप पर पत्नी को दिया तीन तलाक, एफआईआर दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मऊ जनपद के रघुनाथपुरा कल्याण सागर निवासी मोहम्मद दानिश ने शनिवार को वाट्सऐप पर अपनी पत्नी मरियम फातिमा को तलाक दे दिया। मरियम ने कासिमाबाद कोतवाली में तीन तलाक व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनबरसा निवासी मरियम का निकाह 15 सितंबर 2019 को मोहम्मद दानिश से हुआ था। शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। रविवार को उन्होंने शनिवार को वाट्सएप पर मैसेज भेज कर तीन तलाक दे दिया। मरियम की एक 10 माह की लड़की अनबीया है। मोहम्मद दानिश मऊ में टेंपो चलाता है।
मरियम का कहना है कि शादी होने के बाद मात्र डेढ़ माह ही अपने ससुराल रही। उसके बाद से ही पति के बड़े भाई आरिफ, छोटी बहन बिसरा व नौसीन तथा छोटा भाई के उकसाने पर दानिश मुझे परेशान करने लगे और मेरे मामू से पैसा मांग कर लाने के लिए कहने लगे। मेरे मायके आने के बाद भी वह मुझसे मिलने आते थे, लेकिन शनिवार को उन्होंने अचानक तलाक दे दिया। कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया मरियम की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ तीन तलाक, महिला मुस्लिम विवाह सुरक्षा अधिनियम व दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
जमानियां में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत
जमानियां रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन को पार करते समय शनिवार की दोपहर 12:15 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से दिलदारनगर के शायर मोहल्ला निवासी राजेश कुमार (50) की मौत हो गई।
राजेश स्टेशन बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर पर हेल्पर का कार्य करता था। दवा पहुंचाने के लिए डाउन लाइन पार कर अप प्लेटफार्म की ओर जा रहा था, तभी मालगाड़ी के इंजन से धक्का लगने से सिर फट गया और लाइन में औंधे मुंह गिर गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ प्लेटफार्म पर जुट गई। छोटे भाई बृजेश ने बताया कि चार भाइयों में राजेश दूसरे नंबर पर था।