Ghazipur: चेयरमैन की कुर्सी के लिए तेज हुई गहमा-गहमी, सियासी दलों ने शुुरू की पहल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जिले में गहमा-गहमी काफी तेज हो गई है। संभावित उम्मीदवार भाजपा, सपा, बसपा से टिकट के लिए आवेदन भी कर चुके हैं। सपा तो कुसुमलता यादव को अपना प्रत्याशी भी घोषित कर चुकी है, जबकि भाजपा व बसपा प्रत्याशियों के चयन को मंथन कर रही है। कोरोना के घटते संक्रमण और कोरोना कर्फ्यू में धीरे-धीरे की जा रही ढिलाई को देखते हुए संभावित उम्मीदवारों ने जनसंपर्क भी तेज कर दिया गया है।
गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पिछले 25 वर्षों से सपा का कब्जा रहा है। हालांकि इस बार का चुनावी जंग को देखा जाए तो समीकरण काफी कुछ बदल गया है। अभी तक सपा की अधिकृत प्रत्याशी कुसुमलता यादव सहित सैदपुर से निर्दल जिला पंचायत सदस्य सपना सिंह, मनिहारी से भाजपा की जिला पंचायत सदस्य डा. वंदना यादव की चर्चाएं काफी तेज हैं। डा. वंदना यादव के पति विजय यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को टिकट देने के लिए आवेदन भी किया है।
वहीं सपना सिंह पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्नी को पंचायत चुनाव में हराकर पूरे दमखम के साथ लगी हुई हैं। इधर जिला पंचायत सदस्यों को देखा जाए तो इस बार सबसे अधिक 37 निर्दल उम्मीदवार विजयी हुए हैं। ऐसे में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। चेयरमैन की कुर्सी के संभावित उम्मीदवार भी पहले निर्दल जिपं सदस्यों को ही अपने पक्ष में करने की जुगत में लगे हुए हैं। बसपा व भाजपा द्वारा उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने से जिपं सदस्य भी उहापोह की स्थिति में है।