पुलिस ने Twitter इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर को भेजा नोटिस, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने समेत कई आरोपों पर दें जवाब
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजियाबाद. गाजियाबाद में बुजुर्ग से मारपीट और अभद्रता के केस में अब ट्विटर को भी कटघरे में खड़ा किया गया है। इसी के साथ ही गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनैजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेजा है। गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी कर ली है। पुलिस जानना चाहती है कि समय पर सूचना देने के बावजूद वीडियो को वायरल होने से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने क्यों नहीं रोका गया।
नोटिस में क्या कहा गया है?
नोटिस में लिखा गया है कि ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया व ट्विटर आएनसी के जरिए कुछ लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल का प्रयोग करते हुए समाज के बीच विद्वेष फैलाने वाले संदेश भेजे जिनका कंपनी की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इसके अलावा देश के विभिन्न समूहों के बीच सौहार्द को प्रभावित करने वाले कार्य को बढा़वा दिया गया तथा ऐसे समाज विरोधी संदेश को लगातार वायरल होने दिया गया।
बयान दर्ज कराने को कहा गया, 1 हफ्ते का वक्त
पुलिस की तरफ से ट्विटर इंडिया के मैनैजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को भेजे गए समन में अपना बयान दर्ज कराने के लिए लोनी बार्डर थाना, गाजियाबाद में उपस्थित रहने को कहा गया है। बयान दर्ज कराने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया है।
ट्विटर पर क्या है आरोप, किन धाराओं पर हुआ ऐक्शन?
एफआईआर में लिखा गया कि गाजियाबाद पुलिस की ओर से स्पष्टीकरण जारी करने के बावजूद आरोपियों ने अपने ट्वीट्स डिलीट नहीं किए जिसके कारण धार्मिक तनाव बढ़ा है। इसके अलावा ट्विटर इंडिया और ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (TCIPL) की ओर से भी उन ट्वीट को हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153 ए, 295ए, 505, 120 बी, और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
पिटाई मामले में पुलिस की जांच में क्या आया?
गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि मामले की प्रारंभिक जांच में यह मिला कि जिन शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया वे पीड़ित के ही परिचित थे। पीड़ित ने उन्हें ताबीज बेचे थे और सकारात्मक परिणाम का आश्वासन दिया था। जब उन ताबीजों ने काम नहीं किया तो शरारती तत्वों ने गुस्से में पीट दिया। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
सोमवार को गाजियाबाद से एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग शख्स मारने वालों के आगे हाथ जोड़ रहा है लेकिन वो उसकी नहीं सुन रहे। आरोपी, बुजुर्ग की पिटाई करते जा रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो मंगलवार को पीड़ित का एक और वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। इसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने पीड़ित से धर्म विशेष के नारे लगवाए। इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश मानते हुए पुलिस ने वीडियो वायरल करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
एफआईआर में इनके नाम शामिल
इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने बयान जारी करने के बाद बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने देर रात ट्विटर इंडिया समेत 9 लोगों के खिलाफ फेक न्यूज और धार्मिक भावना भड़काने के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें मोहम्मद जुबैर (को फाउंडर ALT न्यूज), राना अयूब (वरिष्ठ पत्रकार, गुजरात फाइल्स की लेखक), द वायर (न्यूज वेबसाइट), सलमान निजामी (कांग्रेस नेता), मसकूर उस्मानी (कांग्रेस नेता), समा मोहम्मद (कांग्रेस प्रवक्ता), सबा नकवी (वरिष्ठ पत्रकार), ट्विटर Inc और ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल हैं।
5 साल तक की हो सकती है सजा
लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने धारा 153, 153ए, 295ए, 505, 120बी और सेक्शन 34 के तहत केस दर्ज किया है। वकील खालिद खान ने बताया कि आईपीसी की इन धाराओं के मुताबिक एक ग्रुप ने मिलकर दो धर्म, समुदाय के बीच शत्रुता पैदा करने के लिए झूठ का प्रचार किया, जिसमें 6 महीने से 5 साल तक की सजा का प्रावधान है। इसके अलावा यह अपराध देश की अखंडता के खिलाफ है, इस कारण यह गैर जमानती अपराध की श्रेणी में आता है।
गाजियाबाद पुलिस की जांच में सामने आई ये बात
गाजियाबाद पुलिस ने इस घटना के बार में जानकारी देते हुए कहा, 'सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के साथ मारपीट और अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में जांच करने पर पाया कि पीड़ित अब्दुल समद 5 जून को बुलंदशहर से बेहटा, लोनी बॉर्डर आए थे। जहां से एक दूसरे शख्स के साथ परवेश गुज्जर के घर बंथला, लोनी गए थे।' पुलिस ने आगे बताया कि परवेश के घर पर बाकी लड़के कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद वगैरह आ गए और परवेश के साथ मिलकर बुजुर्ग से मारपीट शुरू कर दी।