Today Breaking News

Ghazipur: नकली नमक बेचते दो दुकानदार गिरफ्तार, भेजे जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चट्टी पर नकली नमक बेचने के आरोप में पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार कर कापी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टाटा उत्पाद से संबंधित उत्पादों के लिए मार्केटिंग व चेकिंग के लिए अधिकृत देवेन्द्र प्रताप सिंह को सूचना मिली कि पहाड़पुर चट्टी पर एक बड़ी कंपनी का नाम पर नमक के पैकेट में नकली नमक भर कर बेचा जा रहा है। 

थानाध्य्क्ष सत्येन्द्र कुमार राय को दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की । इस आदेश पर टीम ने शनिवार को पहाड़पुर चट्टी स्थित महेन्द्र गुप्ता की दुकान पर छापेमारी की, जहां से 50 किलोग्राम की तीन बोरियां बरामद की गयी, जिसमें नकली नमक के पैकेट पाये गये। वहीं एक बोरी खुली थी, जिसमें एक किलोग्राम के 30 पैकेट बरामद किये गये। वहीं उसी चट्टी स्थित शब्बीर की दुकान से 50 किलोग्राम के 2 बोरी नमक तथा 1 किलोग्राम के 60 पैकेट नकली नमक बरामद हुए। इन सभी बरामद नमक की बोरी व पैकेट पर टाटा नमक का लोगो लगा था। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ने बताया कि दोनों दुकानदारों के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कार्य में और कौन-कौन लोग लिप्त हैं, इसकी जांच करायी जा रही है।

'