Ghazipur: कोरोना वायरस ने ली दो की जान, एक मिला पाजिटिव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का आंकड़े लगातार बढ़ रहें है। सोमवार को एक संक्रमित मरीज मिला, जबकि दो संक्रमित मरीजों का दूसरे जनपद में इलाज के दौरान मौत हो गई। विभाग की टीम संक्रमित मरीजों के परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेज दी है।
जनपद में संक्रमित 40 होमआइसोलेट मरीजों का इलाज चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। वहीं अबतक अब तक सात लाख 82 हजार 310 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच कराई गई है। इसमें 21573 संक्रमित व सात लाख 50 हजार 765 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। 21041 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जबकि 270 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग कोरोनामुक्त करने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के संख्या में लगातार कमी आ रहीं है। लेकिन संक्रमित मरीजों के मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। एसीएमओ व नोडल डा. उमेश कुमार ने बताया कि दो संक्रमित मरीजों का दूसरे जनपद में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक मरीज संक्रमित मिला है।