Today Breaking News

Ghazipur: आकाशीय बिजली से तीन की मौत, पांच झुलसे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गुरुवार को अलग-अलग गांव में बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली से महिला समेत तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं बुजुर्गा बाजार स्थित पानी टंकी के पास मौजूद पांच लोग गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। गम्भीर रूप से झुलस गए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जंगीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जीवन गांव निवासी 20 वर्षीय सत्यम यादव पुत्र जितू यादव और संगीता यादव पत्नी रमेश यादव हंसराजपुर बाजार गए थे। बारिश होने के बाद दोनों गांव की ओर साथ ही लौट रहे थे। सामान की खरीदारी करने के चलते दोनों बारिश से बचने के लिए बिना रुके सड़क पर घ की ओर जा रहे थे। इसी बीच तेज आवास से चमकी आकाशीय बिजली उन दोनों पर आ गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी लेकर गए, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घर पहुंचने में मात्र 100 मीटर दूरी रह गई थी की आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई कर रही हैं।


वहीं, गाजीपुर सदर कोतवाली गौसपुर बुर्जुगा गांव निवासी अमलेश यादव (30) बद्दू यादव, सादा धोबी, पारस राजभर, बब्बन यादव बुर्जुगा बाजार स्थित पानी टंकी के पास एक बागीचा में मौजूद थे। इसी दरम्यान शाम को तेज गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की जद में आकर सभी गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे। कुछ ही देर में युवकों के स्वजन भी पहुंच गए। एम्बुलेंस से आनन-फानन में झुलसे युवकों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अमलेश यादव को मृत घोषित कर दिया। अन्य झुलसे युवकों का उपचार चल रहा है। सदर कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि मृतक अमलेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई की गई है।

'