Today Breaking News

3 दिन पहली तो 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा पति, जाने रविवार को किसके साथ मनाएगा छुट्टी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, रामपुर. फेसबुक पर प्यार और फिर लिव इन के दौरान गर्भवती हुई युवती को उसके बच्चे के पिता का हक मिल गया है। प्रेमी को ढूंढते-ढूंढते रामपुर पहुंची प्रेमिका ने युवक से निकाह कर लिया है। हालांकि प्रेमी पहले से शादीशुदा था। काफी देर चले हंगामे के बाद युवक की पहली पत्नी भी पति की दूसरी शादी से मान गई है। प्रेमिका से निकाह के बाद दोनों पत्नियां ने पति का बंटवारा भी कर लिया है। 

बंटवारे के दौरान दोनों महिलाओं और युवक के माता-पिता का भी ख्याल रखा गया है। बंटवारा है दोनों पत्नी के बीच समय बिताने का। उनका और उनके बच्चों का ख्याल रखने का। यह सब सुनकर आपको अजीब जरूर लगेगा लेकिन हकीकत यही है। युवक की पहली पत्नी को सोमवार, मंगलवार और बुधवार तो वहीं प्रेमिका से दूसरी पत्नी बनी महिला को गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार का दिन मिला है।  दोनों पत्नियां युवक के साथ तीन-तीन दिन का समय बिताएंगी। माता-पिता के साथ समय बिताने के लिए युवक को रविवार का दिन दिया गया है।


प्रेमी को ढूंढते-ढूंढते बच्चे को लेकर आसाम से रामपुर पहुंची थी प्रेमिका

अजीमनगर थाना क्षेत्र के ढोंकपुरी टांडा क्षेत्र के रहने वाला युवक तकमील अहमद चंडीगढ़ में बारवर का काम करता था। डेढ़ वर्ष पहले उसकी फेसबुक पर आसाम की युवती से दोस्ती हो गई। युवक पहले से ही शादीशुदा था लेकिन उसने युवती को अपनी शादी के बारे में नहीं बताया। युवती आसाम से अपना घर छोड़ युवक के पास चंडीगढ़ चली आई। काफी दिनों तक कमरा लेकर दोनों साथ-साथ रहने लगे। युवती गर्भवती हुई तो युवक उसे छोड़कर अपने गांव भाग आया। कुछ दिन रहने के बाद युवती भी वापस अपने घर आसाम को चली गई।


कुछ दिन बाद युवती ने बेटे को जन्म दिया। तीन महीने पहले युवती ने बेटे के पिता की तलाश में घर छोड़ दिया। अपने मासूम बच्चे को लेकर युवती इधर उधर की ठोकरे खाने लगी। रामपुर आकर युवती ने वन स्टाप सेंटर से मदद मांगी। कुछ अहम सुराग लगाने के बाद वन स्टाप सेंटर की टीम युवती को लेकर अजीमनगर थाने पहुंच गई। थाना पुलिस की मदद से आस-पास के गांव में युवक की फोटो दिखाई गई। युवक की पहचान होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को उसके घर दबोच लिया। युवती फूट फूट कर रोई तो युवक भी उसे घर में रखने को तैयार हो गया।

'