Today Breaking News

Ghazipur: हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ताड़ीघाट-बारा स्टेट हाईवे पर रविवार की रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और सिर, चेहरे और शरीर में कई जगह गंभीर चोटें लगने से लहुलुहान हो गए। 

हादसे के बाद इलाज के अभाव में घायल तड़पते रहे, थोड़ी देर में सभी ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषत कर दिया। मृतकों की शिनाख्त के बाद उनके परिजनों को घटना की सूचना दी और शव का पंचनामा भरा। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उतरौली निवासी गंगासागर राम पुत्र अपने दोस्त अशोक पासवान और रमेशराम के साथ गाजीपुर गया था। 


बाइक से अपनी बहन के घर कलेवा लेकर गए थे और खाने पीने में उन्हें रात हो गई। लगभग रात आठ बजे तीनों युवक बहन के घर से लौट रहे थे तभी साईतबांध गांव पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार से टकराकर तीनों सड़क पर दूर-दूर जा गिरे और लहुलुहान हो गए। इसमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीसरे ने अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया। 


हादसे के बाद जुटे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सभी को अस्पताल लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को बुलाया तो ग्रामीणों की मौके पर भीड़ भी जुट गई। हंगामे की आशंका पर सीओ हितेंद्र कृष्ण ने रेवतीपुर, दिलदारनगर, जमानियां, नगसर, सुहवल, गहमर आदि सर्किल के थानों की फोर्स मौके पर बुला ली। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज किया। सीओ हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि तीनों मृतकों की पहचान हो गई है और परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। वाहन की तलाश के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।

'