Today Breaking News

Ghazipur: बाराचवर में 6 और दुबिहां में काटे गये 5 अवैध विद्युत कनेक्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस बाराचवर व दुबिहां में अवर अभिन्नता अनिल कुमार यादव ने सहयोगियों संग पावर हाउस क्षेत्र के क्षेत्र में अवैध कनेक्शनों की जांच की। 

इस जांच अभियान के दौरान बाराचवर में 6 व दुबिहां में 5 अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते ग्रामीणों के कनेक्सन काटे गये। इस संबंध में जानकारी देते हुए अभियंता ने बताया कि अवैध कनेक्सन धारियों के खिलाफ जांच की जा रही है। विभाग अवैध रूप से विद्युत प्रयोग करने वालों के खिलाफ शक्ति से पेश आयेगी।

'