Today Breaking News

Ghazipur: सादात थाना के सिपाही पर रुपये लेने का आरोप, सीओ कर रहे जांच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात थाने पर तैनात एक सिपाही द्वारा मारपीट के मामले में हिरासत में लिए गये एक पक्ष से 23 हजार रुपये लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र के महुरसा गांव में दो पट्टीदारों के बीच 16/17 की रात में मारपीट हुई। 

एक पक्ष के सचिन सिंह के अनुसार उनकी जेब में रखा 30 हजार रुपये और मोबाइल फोन गिर गया। उन्होंने 112 नम्बर पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने दोनों पक्ष को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि 23 हजार रुपये लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों का 151 में चालान भेज दिया गया। भाजपा सादात उत्तरी मंडल के महामंत्री कुंदन सिंह ने सैदपुर सीओ वीएस वीर कुमार से इसकी लिखित शिकायत की है। कुंदन सिंह के मुताबिक पैरवी करने पहुंचे तो कांस्टेबल ने उनसे भी 25 हजार रिश्वत की मांग की, लेकिन परिचय दिया तो छोड़ने का आश्वासन देकर लौटा दिया। सीओ ने बताया कि थाना सादात में तैनात कथित कांस्टेबल द्वारा पैसों के लेन-देन की बात सामने आई है, जांच की जा रही है।


'