Ghazipur: सादात ब्लाक प्रमुख चुनाव में सारे दिग्गज हुए एक मत, केवली देवी बनी संयुक्त मोर्चा की प्रत्याशी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व ब्लाक प्रमुख सादात धर्मदेव यादव के आवास पर किशोर यादव के अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी। जिसमें संतोष यादव को प्रत्याशी ब्लाक प्रमुख केवली देवी को अपना संयुक्त प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव धर्मदेव यादव ने रखा।
जिसका समर्थन निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कमलेश सिंह ने करते हुए कहा कि पूर्व में संतोष यादव व धर्मदेव यादव ने मुझे समर्थन देते हुए प्रमुख बनाया, आज उसी का एहसान चुकता करते हुए मै केवली देवी को अपना संपूर्ण समर्थन तन,मन,धन से देकर यह संकल्प ले रहा हूं कि जब तक व जीत नही जाती है तब तक मैं चैन की सासं नही लूंगा इस पर पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष यदाव ने धर्मदेव यादव व कमलेश सिंह सहित उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि सादात ब्लाक को जाति-धर्म के नाम पर बांटा जा रहा था यह निर्णय जाति-धर्म की खाई को पाटकर सद्भावना, भाइचारे का पैगाम देगा तथा एक बार फिर ब्लाक सादात में विकास की गंगा बहेगी/ धर्मदेव यादव ने कहा कि आज वक्त की जरूरत है कि हम सबको साथ मिलकर जाति-धर्म की राजनीति करने वालो को मुंहतोड़ जबाब देना है, तथा मिलजुलकर सादात की स्वस्थ-स्वच्छ राजनीतिक परंपरा को कायम रखना है।
अध्यक्ष किशोर यादव ने कहा कि हमें 75 बीडीसी सदस्यो का समर्थन प्राप्त है पर हम लोगो का लक्ष्य 90 का है ताकि एक बार फिर से केवली देवी को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनाने का सपना साकार हो सकता है। कार्यक्रम में अरबिंद सिंह, अनिल सिंह, अरबिंद यादव, संतोष यादव, जितेंद्र पांडेय, उत्कर्ष पांडेय, सुरेश यादव, रमेश यादव, रवींद्र यादव, सहित दर्जनो की संख्या में प्रधान व बीडीसी उपस्थित रहें।