13 सितंबर से पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए सत्र की होगी शुरुआत, यूजी-पीजी परीक्षा व परिणाम अगस्त तक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अब तक पांच जनपद में कुल 942 महाविद्यालय संबद्ध थे। मऊ व आजमगढ़ के महाविद्यालयों के अलग होने के बाद अब 529 महाविद्यालय बचे हैं। इनमें प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। शासन ने नए सत्र की शुरुआत 13 सितंबर से करने का आदेश जारी किया है। हालांकि एक जुलाई 2021 तक संबद्ध महाविद्यालयों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
हर वर्ष जहां पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में करीब पांच लाख छात्र-छात्राओं का दाखिला होता था, वहीं अब काफी छात्र घट जाएंगे। इससे विश्वविद्यालय की आय पर काफी तगड़ा झटका लगेगा। इस संबंध में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने बताया कि स्नातक-स्नातकोत्तर (यूजी-पीजी) के छात्र-छात्राओं के नए सत्र की शुरुआत 13 सितंबर से होगी। इसलिए अगस्त तक परीक्षा, मूल्यांकन और परिणाम की प्रक्रिया हरहाल में संपन्न करा लेनी है।