Today Breaking News

Ghazipur: अपहृत किशोरी के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अपहृता किशोरी के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया है। 

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 20 जून को गांव के ही एक युवक ने बगल की किशोरी को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था। परिजनों ने भरसक तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। इस मामले में किशोरी की मां ने गांव के ही एक युवक मनोज कुमार के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी थी। 


मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि वीरपुर मोड़ पर दो प्रेमी युगल सांदिग्ध अवस्था में कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। इस संबंध में थाना के एसआई सकलदीप सिंह ने बताया कि अपहृता किशोरी को बरामद कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि आरोपित मनोज कुमार को वांछित धारा में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


'