Today Breaking News

पीएम मोदी ने वैक्सीन को बताया सुरक्षा कवच, बोले- अब तक 23 करोड़ को लगा टीका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. पीएम मोदी ने कहा कि लड़ाई में वैक्सीन सुरक्षा कवच की तरह है। पूरी दुनिया में वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां गिनी-चुनी हैं। अभी हमारे पास भारत में बनी वैक्सीन नहीं होती तो भारत जैसे विशाल देश में क्या होता। पिछले 50-60 साल का इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा कि भारत को विदेशों से वैक्सीन हासिल करने में दशकों लग जाते थे। वैक्सीन का काम पूरा हो जाता था, तब भी हमारे देश में वैक्सीनेशन का काम शुरू नहीं हो पाता था। पोलियो, स्मॉल पॉक्स, हैपेटाइटिस बी की वैक्सीन के लिए देशवासियों ने दशकों तक इंतजार किया था।

भाषण में पीएम मोदी ने कही यह बात

दुनिया के हर कोने से जो उपलब्ध हो सकता था, उसे लाया गया। जरूरी दवाओं के प्रोडक्शन को कई गुना बढ़ाया गया। विदेशों में जहां भी दवाइयां उपलब्ध हों, वहां से उन्हें लाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी गई। कोरोना जैसे अदृश्य और रूप बदलने वाले दुश्मन के खिलाफ लड़ाई में सबसे प्रभावी हथियार कोविड प्रोटोकॉल है। मास्क, दो गज की दूरी और बाकी सावधानियों का पालन ही है।


ऑक्सीजन की कमी का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि अप्रैल और मई के महीने में ऑक्सीजन की डिमांड अकल्पनीय रूप से बढ़ गई। भारत में कभी इतनी मात्रा में इतनी ऑक्सीजन की जरूरत महसूस नहीं की गई। इस जरूरत को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया गया। सरकार के सभी तंत्र लगे। ऑक्सीजन रेल, एयरफोर्स, नौसेना को लगाया गया। लिक्विड ऑक्सीजन के प्रोडक्शन में 10 गुना ज्यादा बढ़ोतरी बहुत कम समय में हो गई।


कोरोना से जान गंवाने वालों को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कोरोना से जान गंवाने वालों को याद करके की। उन्होंने कहा कि पिछले 100 साल में यह सबसे बड़ी महामारी है। साथ ही, देश में वेंटिलेटर और स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र किया।


3 अप्रैल को तीसरा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2020 के दौरान तीसरी बार 3 अप्रैल को जनता से रूबरू हुए थे। उस दौरान उन्होंने 12 मिनट का भाषण दिया था और लोगों से 9 अप्रैल को ठीक रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद रखने की अपील की थी। 


24 मार्च 2020 को किया लॉकडाउन का एलान

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में 24 मार्च 2020 को दूसरी बार देश को संबोधित किया। उस दौरान उन्होंने 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया। साथ ही, देश की आम जनता से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की थी। 


19 मार्च को पीएम मोदी का पहला संबोधन

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में पहला संबोधन 19 मार्च 2020 को दिया था। उस दौरान उन्होंने 29 मिनट का भाषण दिया था। पीएम मोदी ने 22 मार्च 2020 यानी रविवार को जनता कर्फ्यू का एलान किया था। साथ ही, ताली-थाली बजाकर कोरोना वॉरियर्स का स्वागत करने के लिए कहा था।


पीएम मोदी ने वैक्सीन को बताया सुरक्षा कवच, कहा- अब तक 23 करोड़ को लगा टीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार शाम 5 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। यह जानकारी पीएमओ ने ट्वीट करके दी। अहम बात यह है कि कोरोना काल यानी पिछले 15 महीने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं। आज उनका 9वां संबोधन होगा। फिलहाल, यह तय नहीं है कि पीएम मोदी का संबोधन किस मुद्दे पर होगा। हालांकि, अटकलें कोरोना वायरस से लेकर टीकाकरण, अर्थव्यवस्था और अनलॉक को लेकर लगाई जा रही हैं। 

'