Today Breaking News

Ghazipur: लोग चिल्लाते रहे और युवती गंगा में कूद गई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर स्थित सतुआनी घाट के पास बुधवार की दोपहर करीब एक बजे एक अज्ञात युवती गंगा में कूद गई। इस वाकये से घाट और आसपास सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई, देर शाम तक युवती का कुछ अतापता नहीं चल सका था। 

उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती को आसपास मौजूद लोगों ने देखा। उसे आवाज भी लगाई लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और सीधे गंगा में कूद गई। मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर में युवती नगर के सतुआनी घाट के पास पहुंची और अपनी जुती और दुपट्टा रख कर पानी में कूद गई। हालांकि युवती को पानी में जाते समय देखकर आस-पास के लोगों सहित पक्के सेतु के ऊपर मौजूद लोगों ने युवती को आवाज लगाया। 


लोग चिल्लाते रहे लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। लोग चिल्लाते रहे युवती देखते ही देखते गहरे पानी में चली गई। वहीं आवाज सुनकर पास ही मौजूद मछुआरों ने पानी में छलांग लगाई लेकिन पानी गहरा होने के कारण उसका पता नहीं चला। कुछ लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाव एवं मौजूद मछुआरों की सहायता से युवती को खोजने का प्रयास किया लेकिन उसका पता नहीं चला। 


इस संबंध में कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि एक युवती के गंगा नदी में कूदने की सूचना मिली है। उसकी खोजबीन की जा रही है। घाट पर मौजूद लोगों के अनुसार युवती अपनी जूती और दुपट्टा रख कर नदी में कूद गई है। युवती कहां से आई थी और कौन थी, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। गोताखोरों की सहायता से उसे खोजने का प्रयास किया जा रहा है.

'