Today Breaking News

Ghazipur: एक माह बाद ओपीडी फिर से खुली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद ओपीडी पर लगे ताले शुक्रवार को हालातों में परिवर्तन के बाद खोल दिए गए। शासन ने सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी चालू करने का निर्देश जारी किया तो अस्पतालों में इंतजाम दुरुस्त कराए गए। 

शुक्रवार को शासन के निर्देश पर सभी ओपीडी खुली लेकिन मरीजों की संख्या कम ही रही। वहीं जिला अस्पताल, महिला अस्पताल समेत सीएचसी, पीएचसी में डयूटी पर आने वाले चिकित्सक भी नदारत रहे। ओपीडी में पर्चा लेकर वार्ड की ओर जाने पर मरीजों को चिकित्सकों की कमी दिखी। जिला अस्पताल में सर्जन और एनेस्थीसिया समेत कई स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के कक्ष पर ताले रहे हालांकि फिजीशियन, नाक, कान, गला, आंख और दंत रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ अपने अपने कक्षों बैठे। जिला अस्पताल सहित अन्य केंद्रों पर ओपीडी खुलने के बाद इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की संख्या में कमी रहीं। ओपीडी बंद होने के कारण इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ लगी रहती थी। सर्दी, जुखाम, बुखार से ग्रसित मरीज भी इमरजेंसी वार्ड में हीं इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं।


'