Today Breaking News

Ghazipur: अस्पतालों में आज से खुलेगी ओपीडी और आईपीडी, तैयारी पूरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही शासन के निर्देश पर अब एक बार फिर से स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रुप से चलाने के लिए प्रयास शुरू हो गया है। चार जून से जिला अस्पताल सहित सभी केंद्रों पर ओपीडी खुलेंगी। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने ओपीडी खोलने के लिए जिलाधिकारी एमपी सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ को पत्र भेजा है। इसमें चिकित्सालयों में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) व अन्तः रोगी विभाग (आईपीडी) के साथ अन्य सेवा शुरू किए जाने के निर्देश दिये गए हैं। विभाग की ओर से खोलने के लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासन से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

जिला अस्पताल सहित सभी केंद्रों पर ओपीडी व आईपीडी खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएचएम) डा. केके वर्मा ने बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल के साथ ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं चार जून से शुरू होगी। इसके संबंध में शासन से पत्र प्राप्त हो चुका है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में फीवर क्लीनिक डेस्क स्थापित की जाएगी , जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड-19 अस्पताल के रूप में चयनित किया गया है। वहां नॉन कोविड-19 ओपीडी एवं आईपीडी सेवाएं शुरू की जाएगी। जिन केंद्रों पर कोविड-19 से संक्रमित पाजिटिव को भर्ती किया जा रहा है, उसे जनपद के एल - 2 स्तर के अस्पताल में भेजा जाएगा । स्वास्थ्य केंद्र को सेनिटाइज कराकर नॉन कोविड चिकित्सा का कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं सभी प्रसव केंद्र पर गर्भवती के प्रसव का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यथास्थिति ऑपरेशन सिजेरियन प्रसव किया जाएगा। जिला चिकित्सालय में सर्जिकल ओपीडी मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे। चिकित्सालय में ऑपरेशन के लिए भर्ती एवं ऑपरेशन से पूर्व रोगियों के ट्रूनेट एवं आरटीपीसीआर जांच भी कराई जाएगी। स्थिती के अनुसार ऑपरेशन सिजेरियन प्रसव किया जाएगा । जिला चिकित्सालय में सर्जिकल ओपीडी मरीजों के ऑपरेशन किए जाएंगे। चिकित्सालय में ऑपरेशन के लिए भर्ती एवं ऑपरेशन से पूर्व रोगियों के ट्रूनेट एवं आरटीपीसीआर जांच भी करवाई जाएगी । सभी जिला चिकित्सालयों में पोस्ट कोविड केयर सेंटर भी चलाया जाएगा, जिसमें पूर्व में दिए गए आदेश के अनुसार फिजीशियन, फिजियोथैरेपिस्ट एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ की टीम काम करेगी। इसके साथ ही विशेष प्रयोजन के लिए बनाए गए अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीवर डेस्क बनाया जाएगा। जिससे कोविड-19 की जांच की जाएगी। वहीं बुखार से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।


'