Today Breaking News

Ghazipur: पौधरोपण में किसी प्रकार की शिथिलता एंव लापरवाही क्षम्य नहीं - जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में वृक्षारोपण जन आन्दोलन वर्ष 2021-22 हेतु पौधरोपण समिति की बैठक दिनांक 28.06.2021 को सायं काल विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभाग को पौधरोपण का  लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसको  निश्चित रूप से पूरा करेगे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता एंव लापवाही क्षम्य नही होगी। अधिकारी यह ध्यान अवश्यक दे कि पौधो के लगाने के उपरान्त उसकी देख-रेख में कोई कमी नही आनी चाहिए। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रो में पौधो के लगाये जाने के स्थानो का चिन्हिकरण, गढ्ढा खुदाई का कार्य, पौधो के नर्सरी से उठान की कार्यवाही 30 जून 2021 तक प्रत्येक दशा में पूरी कर ले। 


जिससे की जनपद में पौधरोपण का लक्ष्य पूरा किया  जा सके। उन्होने बताया कि जनपद में 26 विभागो के माध्यम से दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष  37 लाख पौधरोपण किया जाना है। जिसमें वन विभाग को 1168000, पर्यावरण विभाग को 75000, सिचाई विभाग 8400, ग्राम विकास विभाग 1508160, राजस्व विभाग 170520, पंचायती राज विभाग 170520, कृषि विभाग 288888, उद्यान 189053, बेसिक शिक्षा 3432, परिवहन 2640, आवास विकास विभाग 5520, प्राविधिक शिक्षा 4920, के साथ अन्य विभागो द्वारा जनपद में कुल 37 लाख पौधरोपण किया जायेगा। 


उन्होने बताया कि पौधो के निगरानी के लिए एक एप तैयार किया गया है। विभाग अपने यूजर आई एंव पासवर्ड  के माध्यम से इस एप का प्रयोग कर सकेगें जिसके लिए पौधरोपण की जीयो टैगिंग के लिए उन्हे यूजर आई, पासवर्ड उपलब्ध कराया जायेगा। इस एप के माध्यम से पौधरोपरण स्थल का फोटो लेते ही उसकी दिशा ज्ञात हो जायेगी तथा उसका फोटो अपलोड होते ही प्रत्येक पौधरोपण स्थल की जीयो टैगिंग भी हो जायेगी। जिससे विभाग द्वारा इन पौधो की यथास्थिति ऑनलाइन देखी जा सकेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, डी एफ ओ जी सी त्रिपाठी, समस्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


'