Today Breaking News

यूपीNews: पत्नी ने ग्राम पंचायत सदस्य का पर्चा भरा तो पति की हत्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिनदहाड़े ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति राहुल जाटव का ऐलानिया कत्ल कर दिया गया। पत्नी का नामांकन कर घर लौटने के कुछ देर बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हमले में दो लोग घायल हुए हैं। पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत छह के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व प्रमुख के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

राहुल जाटव (27) रविवार दोपहर करीब ढाई बजे पत्नी काजल का ग्राम पंचायत सदस्य का नामांकन रजपुरा ब्लॉक पर कराने के बाद घर लौटा था। आरोप है कि कुछ ही देर बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र जाटव का बेटा अंकित उर्फ किन्नू और प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी अरुण अपने समर्थकों लेकर राहुल के घर पहुंच गए और घर के बाहर चबूतरे पर बैठ गए। आरोप है कि अंकित-अरुण ने राहुल पर पर्चा वापसी का दबाव बनाया। इसे लेकर विवाद हुआ, इसी दौरान राहुल के सीने में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारपीट में राहुल के पिता जयपाल व एक अन्य घायल हो गए। परिजनों का आरोप है कि अंकित अक्सर गोली मारने की धमकी देता था। कुछ गांव वालों के पास इसकी वीडियो भी मौजूद है।


प्रधानी चुनाव से दोनों पक्षों में विवाद की सूचना मिली है। तहरीर के आधार पर छह पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी पूर्व प्रमुख के बेटे अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। - केशव कुमार, एसपी देहात, मेरठ


'