Ghazipur: गांव-गांव लगेगा मेगा कैंप, छूटे लोगों का होगा कोविड टीकाकरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग्रामीण इलाकों में 45 आयु वर्ग से ऊपर के छूटे लोगों का टीकाकरण कराने को लेकर गांव-गांव मेगा कैंप का आयोजन होगा। इसके लिए 161 मोबाइल टीमों को गठित किया गया है। एक टीम में दो एएनएम और दो आशाओं की तैनाती की गई है।
एक माह में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयार कार्ययोजना का संचालन एक जून से होगा। कोरोना संक्रमण से 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीसरे चरण में वैक्सीनेशन का अभियान तो शुरु कर दिया गया था। बावजूद इसके अभी भी करीब पांच लाख के आस-पास ऐसे लोग वैक्सीनेशन से वंचित हैं।
ऐसे में जिला प्रशासन जहां 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को टीका लगाने के लिए वृहद टीकाकारण अभियान चला रहा है। वहीं 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कराने की योजना बना ली है। इसके लिए 161 मोबाइल टीम गठित की गई है। चार स्वास्थ्य कर्मियों को मिलाकर बनी इस टीम को गांव-गांव मेगा कैंप लगाने के लिए निर्देश भी जारी किया गया है। साथ ही गांव में होने वाले मैगा कैंप को सफल बनाने के लिए प्रधान, लेखपाल, सचिव, कोटेदार, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भी तैनाती की गई है, जिससे टीकाकरण अभियान में किसी तरह की परेशानी न आ सके।