Ghazipur: खुद को पूर्व मंत्री का भाई बताकर रौब झाड़ने वाला मनबढ लेखपाल निलंबित, जांच जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राजस्व विभाग के मनबढ लेखपाल जितेन्द्रनाथ सिंह ने खुद को एक पूर्व मंत्री का भाई बताकर लोगों पर रौब झाड़ना भारी पड़ गया। पीएम मोदी पर अमयार्दित टिप्पणी करने का ऑडियो वायरल होने के बाद एसडीएम सूरज यादव ने उन्हें निलंबित कर दिया गया।
तहसील जखनियां के ओड़राई के लेखपाल जितेन्द्रनाथ सिंह से शिकायतकर्ता 29 मई को भूमि विवाद सुलझाने के सिलसिले में मोबाईल पर बात हुई, जिसमें अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर लेखपाल ने खुद को पूर्व मंत्री व एमएलसी का भाई बताकर पीएम पर टिप्पणी की। शिकायत समाजसेवी ने उपजिलाधिकारी जखनियां से हुई, जिसपर उपजिलाधिकारी जखनियां ने जांच कर दोषी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।