Today Breaking News

Ghazipur: लर्निग डीएल के लिए अभी 30 जून तक करना होगा इंतजार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण के कारण लर्निग डीएल के लिए अभी 30 जून तक और इंतजार करना होगा। वर्तमान में सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस को परमानेंट किया जा रहा है। इसमें एक दिन में सिर्फ 36 लोगों का ही स्लाट बुक हो रहा है। आगामी 15 जून से वाहनों का ट्रांसफर, पंजीकरण आदि का कार्य किया जाएगा। कोरोना क‌र्फ्यू समाप्त होने के बाद विभागीय तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।

कोरोना क‌र्फ्यू समाप्त होने के बाद सरकारी कार्यालय भी अब खुलने शुरू हो गए हैं, हालांकि अभी 50 फीसद ही कर्मियों को बुलाया जा रहा है। कोरोना के कारण पिछले करीब डेढ़ माह से एआरटीओ कार्यालय में डीएल बनाने का कार्य बंद है। बुक स्लाट के डेट को भी बढ़ा दिया गया है। अभी सिर्फ परमानेंट डीएल बनाया जा रहा है। सब कुछ सही रहा तो 30 जून से लर्निंग डीएल का काम भी शुरू हो जाएगा। वहीं 15 जून से वाहनों के ट्रांसफर, पंजीकरण आदि कार्य शुरू हो जाएंगे। एआरटीओ कार्यालय की ओर से तेजी से इसकी तैयारी भी अब शुरू कर दी गई है। इस दौरान कार्यालय में भीड़ को एकत्र नहीं होने दिया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही कार्यालय खुलने के साथ कार्य भी किए जाएंगे।


अभी सिर्फ परमानेंट डीएल बनाया जा रहा है। उम्मीद है 30 जून से लर्निग डीएल बनाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। उच्चाधिकारियों से जैसा निर्देश प्राप्त होगा, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।- राम सिंह, एआरटीओ।

'