पांच जून को वाराणसी सिटी स्टेशन नहीं आएगी कृषक स्पेशल ट्रेन, उधना-छपरा ट्रेन का बढ़ाया फेरा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे के समपार फाटकों पर प्रस्तावित सब-वे निर्माण कार्य के चलते वाराणसी मंडल में विभिन्न रेलखंड पर ब्लॉक लिया जा रहा है। इससे प्रभावित गाड़ी संख्या- 05008 कृषक कोविड स्पेशल ट्रेन पांच जून को निर्धारित वाराणसी सिटी स्टेशन के बजाय मऊ स्टेशन पर ही समाप्त हो जाएगी। अगले दिन छह जून को मऊ स्टेशन से ही यह ट्रेन लखनऊ प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 05147 भटनी- वाराणसी सिटी अनारक्षित ट्रेन औड़िहार स्टेशन पर समाप्त हो जाएगी। यही से वापसी के लिए रवाना होगी। वही छह जून को मऊ- प्रयागराज रामबाग अनारक्षित ट्रेन का संचालन वाराणसी सिटी स्टेशन से किया जाएगा। इसके अलावा पांच जून को गाड़ी संख्या- 05160 दुर्ग- छपरा स्पेशल ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन पूर्व निर्धारित मार्ग के बजाय प्रयागराज- जौनपुर औड़िहार के रास्ते जाएगी। छह जून को गाड़ी संख्या- 08202 नौतनवां- दुर्ग स्पेशल ट्रेन इसी मार्ग से चलाई जाएगी। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।
उधना-छपरा स्पेशल ट्रेन का बढ़ाया फेरा
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने उधना- छपरा स्पेशल ट्रेन के फेरे में विस्तार किया है। इसके तहत गाड़ी संख्या- 09087 उधना- छपरा स्पेशल चार जून को भी चलाई जाएगी। फलस्वरूप छह जून को गाड़ी संख्या- 09088 छपरा- उधना स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
हरदतपुर स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण को मिली गति, लांच कराया गर्डर
>भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य के साथ अब हरदतपुर स्टेशन पर भी विकास कार्यों को भी गति मिल रही है। यहां गुरुवार को आरवीएनएल (रेलवे विकास निगम लिमिटेड) ने निर्माणाधीन एफओबी पर 24.83×0.275×0.640 मीटर का चार गर्डर लांच कराया। इस अवधि में मंडुआडीह- प्रयागराज रेलखंड पर दो- दो घंटे का ब्लॉक लिया गया था। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद अब जल्द ही दूसरे चरण का कार्य शुरू हो जाएगा। आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबन्धक विकास चंद्रा, परियोजना निदेशक (संयुक्त महाप्रबंधक) सत्यम कुमार व एसएन साहू की निगरानी में गर्डर को लांच कराया गया।