Today Breaking News

केशव प्रसाद मौर्य बोले: बीजेपी 2022 में चुनाव जीतेगी और वो भी बहुमत के साथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीमए केशव प्रसाद मौर्य ने 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया. 

बरेली में 4 सौ करोड़ से निर्मित सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और हमारा नेतृत्व सामूहिक है, हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व है, संसदीय बोर्ड है, ये सभी मिलकर तय करते हैं कि चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जैसे समाजवादी पार्टी, बसपा या कांग्रेस की तरह नहीं है.


इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 2022 में चुनाव जीतेगी और वो भी बहुमत के साथ. इसके साथ ही एक बार फिर यूपी में बीजेपी की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है और ये बात विपक्षियों को भी पता है इसलिए वे परेशान हैं.

'