एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों के तबादले, छह जिलों में नए DM
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार को आधी रात के बाद एक दर्जन से अधिक आइएएस अफसरों का तबादला किया है। छह जिलों में नए डीएम तैनात किए गए हैं। इनके अलावा कुछ कमिश्नर भी बदले गए हैं। शासन स्तर पर भी प्रशासनिक फेरबदल हुआ है।
मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण अंकित कुमार अग्रवाल अब एटा के नए डीएम होंगे। विशेष सचिव पंचायती राज बालकृष्ण त्रिपाठी को अमरोहा का डीएम बनाया गया है। लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह अब मुरादाबाद में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। अपर निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार अरविंद कुमार चौरसिया लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा बनाए गए हैं जो अब तक डीएम अमरोहा थे। गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे को झांसी मंडल का आयुक्त बनाया गया है। सचिव पर्यटन एवं संस्कृति रवि कुमार एनजी अब गोरखपुर मंडल के आयुक्त होंगे। गोरखपुर मंडल के आयुक्त जयंत नार्लीकर अंतर राज्य प्रतिनियुक्ति पर आए थे। उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त हो रही है। गोरखपुर में करीब ढाई वर्ष तक जिलाधिकारी पद पर तैनाती के बाद शासन की सेवा देने वाले एनजी रवि कुमार को अब फिर गोरखपुर में कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है।
शासन स्तर पर हुए प्रशासनिक फेरबदल
नियुक्ति, कार्मिक तथा सामान्य प्रशासन विभाग में गुरुवार रात तक काम हुआ। इसके बाद अफसरों के तबादले तथा पोस्टिंग पर फैसला किया गया। आधी रात के बाद एक दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले से शासन में खलबली मची है। नियुक्ति विभाग ने तबादलों की सूची को काफी विलंब से जारी किया है। शासन स्तर पर हुए प्रशासनिक फेरबदल में अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मनोज सिंह को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में भेजा गया है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास के. रविंद्र नायक को समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रमुख सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन सुधीर गर्ग को दुग्ध विकास विभाग में भेजा गया है। सहकारिता विभाग में गड़बड़ी उजागर होने के बाद वहां के अपर मुख्य सचिव एमवीएस रामी रेड्डी को हटाकर उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मैं तैनात किया गया है। प्रमुख सचिव समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण बीएल मीणा को सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। एनजी रवि कुमार गोरखपुर के मंडलायुक्त बने हैं। मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का भी चार्ज दिया गया है।
प्रदेश के 31 पीसीएस अफसर बनेंगे आइएएस अफसर
प्रदेश के 1998, 1999 व 2000 बैच के पीसीएस अफसरों को आइएएस के पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। इसके लिए शासन के नियुक्ति विभाग में कल चली मैराथन बैठक के बाद नाम तय किया गया है।