Ghazipur: झमाझम बारिश से गाजीपुर में मौसम हुआ सुहाना, जलभराव से बढ़ी परेशानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. झमाझम बारिश से गाजीपुर में मौसम हुआ सुहाना गाजीपुर में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसात हुई। शहर से लेकर देहात तक बारिश का सिलसिला डेढ़ घंटे तक चला। बड़ी बूदों के साथ बारिश ने गाजीपुर की सड़कों को जलमग्न कर दिया तो हवाओं ने सर्दी का एहसास करा दिया। सड़क पर बारिश में भीगने को युवाओं की टोली भी दिखी तो राहगीरों ने सुरक्षित जगहों पर रुककर बारिश थमने का इंतजार किया। बरसात के बाद गाजीपुर के लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।
गाजीपुर में प्री-मानसून की दस्तक के बाद मौसम बेईमान है और आए दिन रंग बदल रहा है। मानसून के आसार बारिश से दिखते हैं तो धूप से गर्मी भी परेशान करती है। शुक्रवार को भी सुबह मौसम ने एकदम करवट बदली और तेज हवा चलने लगी। देखते ही देखते झमाझम बारिश होने लगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गुरुवार के मुकाबले अधिकतक तापमान दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। इस दौरान हवाएं आठ किमी प्रति घंटे की रप्तार से चली तो मौसम में 95 प्रतिशत से अधिक आद्रता दर्ज की गई। अब तक कुल 27. 1 मिमी बारिश दर्ज हुआ जो पिछले वर्ष से अधिक है। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के बीच लोगों के चेहरे पर मुसकुराहट नजर आई तो उनका दिन भी बेहतर हो गया। हालांकि किसान अधिक बारिश से थोड़ा मायूस नजर आया।