Today Breaking News

आजमगढ़ के एयरपोर्ट से अगस्त में पूर्वांचल को ‘उड़ान’ की सौगात, अंतिम रूप देने में लगी एयरपोर्ट अथार्टी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत विकसित मंदुरी एयरपोर्ट से उड़ान को रफ्तार देने के लिए एयरपोर्ट अथार्टी वाराणसी की सक्रियता तेज हो गई है। एयरपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को एयरपोर्ट अथार्टी वाराणसी की टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया। एक-एक बिंदु पर बारीकी से मंथन किया और जांच की। टीम की सक्रियता से संभावना जताई जा रही है कि अगस्त उड़ान शुरू हो जाएगी, जो प्रदेश सरकार की पूर्वांचल की जनता के लिए एक और ताेहफा होगा।

एयरपोर्ट अथार्टी के अधिकारियों ने रुकावट दूर करने के लिए किए गए कार्यों की जांच की और संतोष व्यक्त किया। कुछ पेड़ों को ऊपर से काटने के निर्देश दिए तो रनवे की चहारदीवारी से सटे इलेक्ट्रिक पोल को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कहा। दो सदस्यीय टीम में शामिल एयरपोर्ट अथार्टी के अधिकारी शक्ति शरण त्रिपाठी व सतीश शर्मा के साथ तहसीलदार सगड़ी बृजेंद्र उपाध्याय के अलावा पीडब्ल्यूडी, वन विभाग की टीम ने भी रुकावट को दूर करने के लिए कराए गए कार्यों को देखा। अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट को संचालन के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है। 30 जून तक सीटीसी का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पैसेंजर चेयर्स वाराणसी एयरपोर्ट से पहुंच चुकी है। बैग्स ट्राली एक सप्ताह के अंदर मंदुरी एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी। एयरपोर्ट के संचालन के लिए डीजीसीए की टीम जुलाई के प्रथम सप्ताह में जांच करेगी। उसके बाद एयरपोर्ट को शुरू करने के लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

'