Ghazipur: चोरी के सामान समेत चार चोर गिरफ्तार, भेजे जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दिन में बिलैचिया मोड़ के पास से चोरी के घरेलू सामान समेत चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी का सामान बरामद होने के साथ सामान बेचे जाने की भी जानकारी मिली है। थाने में लाकर पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके चालान कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया।
सोमवार को उप निरीक्षक सुनील तिवारी ने बिलैचिया मोड़ के पास चार चोरों को पुलिस टीम के साथ जाकर गिरफ्तार कर लिया। सभी को थाने लाए तो पूछताछ के बाद माल बरामद किया। चोरी का माल बचेने की फिराक में घूम रहे युवकों के पास से एक प्रिंटर, एक पंखा, दो बैट्री और ईन्वर्टर बरामद किया। चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में मिश्रवलिया निवासी सोनू बिंद, अहिरौली के अविनाश, हरेंद्र बिंद और चक दरार निवासी रामबाबू शामिल है। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार चारों चोर कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और चोरी का माल राह चलते औने-पौने दामों पर बेच देते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में लोटन ईमली चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह, रजदेपुर चौकी प्रभारी संदीप दुबे, हेट हांस्टेबल विनीत कुमार, सूरज गुप्ता, विकास यादव शामिल रहे।