गाजीपुर में 21 जून से बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में 21 जून से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनाने का काम भी शुरू हो जाएगा। इसमें जिसकी स्लाट जैसे बुक थी, उसी आधार पर पहले मौका मिलेगा।
एआरटीओ राम सिंह ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के अनुसार 21 जून से लर्निंग डीएल बनना शुरू हो जाएगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए करीब दो माह से डीएल बनाने की वेबसाइट को शासन ने बंद कर दिया था।