Ghazipur: बिजली विभाग की लापरवाही, किसी की जान पर न पड़ जाए भारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली विभाग की लापरवाही कभी भी लोगों की जान पर पड़ सकती है भारी। जी हां, कम बात कर रहे हैं नगर के अतिव्यस्त मार्ग लालदरवाजा की। जिसके किनारे वर्षों से बिजली का खम्भा सड़क की तरफ झुला हुआ है। खम्भा के कभी भी गिरने की आशंका से आवागमन करने वालों के साथ ही आसपास के दुकानदारों में किसी दुर्घटना की आशंका को लेकर भय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि कई बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन खम्भें को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है।
बता दे कि नगर के मुख्य मार्ग लालदरवाजा पर चौबीसों घंटा आवागमन का दबाव बना रहता है। लालदरवाजा में स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने मार्ग के किनारे बिजली का खम्भा सड़क की तरफ की तरफ झुका हुआ। इसको देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कभी भी धराई हो सकता है।
आवागमन करने वालों की जैसी ही झुके खम्भें पर नजर पड़ रही है, वह इसके गिरने की आशंका से घबराहट में इससे आगे निकल जा रहे हैं। खम्भे की हालत को देख इसके आसपास स्थित दुकानदारों में भी भय बना हुआ है। मुहल्लावासियों ने बताया कि यह खम्भा करीब डेढ़ वर्ष सड़क की तरफ झुक गया। विभाग ने खम्भा को सीधा कराने के बजाय उसी स्थित खम्भें के जड़ को सीमेंट लगाकर जाम करा दिया, जो आज तक सड़क की तरफ झुका हुआ है। तारों के दबाव से यह कभी भी गिरकर बड़ी दुर्घटना कर सकता है।
कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी खम्भे को सीधा करने का कार्य नहीं किया जा रहा है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद कोई बड़ी दुर्घटना होने के बाद विभाग इस खरनाक खम्भें की सुधि लें। इस संबंध में प्रकाशनगर विद्युत उपकेंद्र के जेई अविनाश ने बताया कि जल्द ही खम्भें को दुरुस्त करा दिया जाएगा।