Ghazipur: जिले को लॉकडाउन से मुक्त करें प्रशासन - व्यापार मंडल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अबू फखर खां जिला महामंत्री प्रकाश केसरी जिला उपाध्यक्ष प्रिंस अग्रवाल आकाशदीप फराज खांएवं प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा तथा मांग किया कि गाजीपुर में एक्टिव केस की संख्या 585 है इसलिए जिले को लाक डाउन से मुक्त किया जाए.
जिलाधिकारी महोदय ने आज शाम की करोना की एक्टिव रिपोर्ट देखकर दुकान खोलने का आश्वासन दिया हैं क्योंकि जिला में एक्टिव रिपोर्ट 600 से कम है अतः हमें व्यापारियों को आशा और पूरा उम्मीद है की जिला अधिकारी महोदय कल दुकान खोलने के लिए आदेश करेंगे जिला अध्यक्ष अबू फखर खां व्यापारियों से अनुरोध किया है कि दुकानों पर मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग सत प्रतिशत करें और ग्राहकों से दूरी बनाकर ग्राहक को बगैर मास्क के दुकान में प्रवेश वर्जित करें ताकि जनपद में करोना की एक्टिंग केस समाप्त हो सके और आने वाले समय को देखते हुए व्यापारियों से अनुरोध किया है कि व्यापारी अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन जल्द से जल्द लगवा ले अगर कोई असुविधा होती है तो व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करें जल्द ही व्यापार मंडल वैक्सिंन लगवाने के लिए कैंप लगवायेंगे।