गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सदस्यों को पाले में करने का जी-तोड़ प्रयास, बसपा और कांग्रेस चुनाव से दूर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत चुनाव के लिए भाजपा और सपा पूरे दिन सदस्यों को पाले में करने के लिए जी-तोड़ प्रयास करती रहीं। भाजपा ने सपना सिंह व सपा ने कुसुमलता को मैदान में उतारा है। कांग्रेस मैदान के बाहर है तो बसपा के रुख पर जरूर निगाहें हैं, जिसका लगभग न लड़ना तय है। फिलहाल 67 में से भाजपा के पास छह तो सपा व बसपा के पास 10-10 जिला पंचायत सदस्य हैं। बसपा किसे समर्थन करेगी यह आज यानि शनिवार को आजमगढ़ में होने वाली मंडलीय बैठक में तय होगी। कुछ निर्दल भी ताल जरूर ठोक रहे हैं, लेकिन तस्वीर नामांकन के साथ ही साफ होगी।
सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है। भाजपा की तरफ से खुद प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला मोर्चा संभाले हुए हैं। वह जिले में मौजूद रहकर इस पर निगाह लगाए हुए हैं तो एमएलसी विशाल सिंह चंचल रणनीति को अमली जामा पहना रहे हैं। उधर, समाजवादी पार्टी से जुड़े जिला पंचायत सदस्यों को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 25 जून को लखनऊ बुलाया था, लेकिन गुरुवार को लखनऊ के लिए निकले सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी सिंह यादव व जिला पंचायत सदस्य गण आधे रास्ते से वापस लौट आए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि 27 जून को पार्टी से जुड़े सदस्यों के साथ लखनऊ स्थित पार्टी प्रमुख के सामने पहुंचकर बात होगी। समाजवादी पार्टी ने जमानियां प्रथम से जिला पंचायत सदस्य बनी कुसुमलता यादव को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। सूत्रों की मानें तो कुसुमलता के पति मुकेश यादव कुछ दिन पहले पार्टी सुप्रीमो से मिले थे और उन्होंने जिले में पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीच चल रही गुटबाजी से उन्हें अवगत कराया है।
पांच उम्मीदवारों ने खरीदे 13 नामांकन पत्र
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 25 जून तक कुल पांच लोगों ने 13 सेट नामांकन पत्र खरीदे हैं। 26 तारीख को सुबह एक बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 26 को ही सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन होगा। नामांकन खरीदने वाले प्रमुख लोगों में सपना सिंह, कुसुमलता, रेखा भट्ट, रंजना व वंदना यादव हैं। यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसएन सिंह ने दी।