गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: भाजपा की सपना, सपा की कुसुम व निर्दल रेखा ने किया नामांकन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को जिलाधिकारी न्यायालय में भाजपा-सपा सहित तीन ने नामांकन किया। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सपना सिंह ने चार, सपा की कुसुमलता ने तीन व निर्दल प्रत्याशी रेखा भट्ट ने एक सेट में पर्चा भरा। जांच में सभी का पर्चा वैध मिला।
नामांकन के बाद से ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सपना पत्नी पंकज निवासी मलिकपुर सैदपुर के चार सेटों के प्रस्तावक शशि प्रकाश, अनुमोदक शैलेंद्र सिंह, राजकुमार झंवर, सुनंदा, शेखसाना, भोलानाथ व सुखारी राय थे। बिरनो ब्लाक के बद्धूपुर निवासी रेखा भट्ट पत्नी दिनेश भट्ट के प्रस्तावक श्यामलाल व अनुमोदक बसंती रहीं। वहीं जमानियां के सब्बलपुर निवासी कुसुमलता पत्नी मुकेश के प्रस्तावक आलोक कुमार व अनुमोदक महेश सिंह रहे। यह सभी नामांकन के दौरान उपस्थित थे।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नामांकन दाखिल करते हुए प्रत्याशी व प्रस्तावकों से आवश्यक पूछताछ भी की। प्रत्याशियों के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही अंदर गए थे। सुरक्षा की दृष्टि से चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। कलेक्ट्रेट के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा था, वाहनों को प्रतिबंधित किया गया था। जगह-जगह बैरिकेडिग की गई थी।
जिले में तीन नामांकन हुए और सभी के पर्चे वैद्य पाए गए। चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से हो इसकी पूरी तैयारी है। अराजकतत्वों व खुराफातियों पर हमारी पूरी नजर है।-मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी।
भाजपा व सपा के जुटे रहे दिग्गज
गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन से पूर्व भाजपा व सपा के दिग्गज अपने-अपने पार्टी कार्यालय में जुटे रहे। यहां से करीब दर्जनों वाहनों व सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन को पहुंचे, लेकिन सांसद तिराहे पर ही सभी को रोक दिया गया। यहां से सिर्फ प्रत्याशी उनके प्रस्तावक व अनुमोदक को ही अंदर जाने दिया गया। सबसे पहले भाजपा का पर्चा करीब एक बजे दाखिल हुआ। इसके बाद सपा और फिर निर्दल का। सुरक्षा के तहत नगर कोतवाली, सुहवल, करंडा, जंगीपुर, बिरनो के साथ नगर कोतवाली के सभी चौकी इंचार्ज अपने-अपने हमराहियों के तैनात रहे। एएसपी गोपीनाथ सोनी स्वयं चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
भाजपा की सपना सिंह के नामांकन में एमएलसी विशाल सिंह चंचल, सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, जमानियां विधायक सुनीता सिंह, जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिह, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, कृष्ण बिहारी राय, रामतेज पांडेय, बृजेंद्र राय, पप्पू सिंह, शशिकांत सहित तमाम लोग रहे। सपा की कुसुमलता के नामांकन में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, विधायक डा. विरेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, पूर्व एमएलसी विजय यादव, बच्चा यादव, पूर्व विधायक विजय कुमार, पूर्व मंत्री जयकिशन साहू आदि रहे।
कचहरी परिसर के चारों तरफ की गई थी बैरिकेडिग
नामांकन कार्य में किसी प्रकार का अवरोध न हो, इसलिए ओपियम फैक्ट्री तिराहा, सिद्धेश्वरनगर चौराहा, सिकंदरपुर तिराहा सहित कचहरी आसपास कई स्थानों पर बैरिकेडिग की गई थी। यहां पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे। बाइक और चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी।