Ghazipur: ट्रैक्टर-ट्राली की जद में आने से मासूम की मौत, चक्काजाम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सदर कोतवाली क्षेत्र के गोराबाजार स्थित लार्ड कार्नवालिस के पास गुरुवार को ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली सहित चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने गाजीपुर-करंडा मार्ग गोराबाजार स्थित हनुमान मंदिर के सामने जाम लगा दिया।
जाम होते ही मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। मौके पर पहुंची एसपी सिटी ने लोगों को समझा-बुझाकर करीब डेढ़ घंटा बाद जाम समाप्त कराकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी प्रियांशू उर्फ प्रिंस (2) दो दिन पूर्व अपने पिता बबलू बिंद और मां पूनम के साथ फाक्सगंज ननिहाल आया था। सुबह पिता बबलू के साथ बाइक से कही जा रहा था। इसी दौरान करीब पौने दस बजे लार्ड कार्नवालिस के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे मासूम अपने पिता के साथ गिर गया।
जब तक लोग कुछ समझ पाते ट्रैक्टर मासूम को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने गोराबाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास जाम लगा दिया। जाम होते ही मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सदर सीओ ओजस्वी चावला, सदर कोतवाल विलम मिश्रा, यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना, गोराबाजार चौकी प्रभारी अनुराग गोस्वामी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसपी सिटी ने लोगों को समझा-बुझाकर करीब डेढ़ घंटा बाद जाम समाप्त किया। इसके बाद शव को कब्जे में ले लिया। सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। शव को कब्जे में ले लिया गया है। परिजन की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।