यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कई ट्रेनों के समय में बदलाव, वाराणसी से पटना के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पूर्वोतर रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक जुलाई से विशेष ट्रेनों के संचालन समय में कुछ स्टेशनों पर परिवर्तन किया गया है। 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार ज्ञानपुर स्टेशन से 08.50 बजे चलेगी। वहीं 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर संशोधित समयानुसार भुलनपुर स्टेशन से 12.09 बजे, वाराणसी कैंट से 12.35 बजे, वाराणसी सिटी 12.47 बजे, सारनाथ से एक बजे और औड़िहार से 1.22 बजे छूटेगी।
इसके अलावा 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 11.25 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12.30 बजे, युसूफपुर से 1.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 1.40 बजे, औड़िहार से 2.25 बजे, डोभी से 2.53 बजे और केराकत से 3.07 बजे छूटेगी।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एक जुलाई से विशेष गाड़ियों का पुन: संचालन किया जाएगा। इन गाड़ियों की रेक संरचना, चलने के दिन और ठहराव पूर्ववत रहेंगे।इनमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
ये भी पढ़े: फिर पटरी पर दौड़ेंगी गोंदिया एक्सप्रेस और लखनऊ-छपरा स्पेशल ट्रेनें
गाड़ी संख्या 05125 मंडुवाडीह-पटना विशेष गाड़ी का पुन: संचालन एक जुलाई से किया जाएगा। यह मंडुवाडीह से सुबह 06:20 बजे निकलती है और 11:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है।
यात्रियों की संख्या बढ़ने से आरक्षण की मुश्किल
कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ने लगी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है। बावजूद इसके लोगों को कंफर्म सीट नहीं मिल पा रही है। विशेष कर मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई आदि औद्योगिक शहरों में जाने के लिए एक माह तक सीट उपलब्ध नहीं है।
आज की स्थिति देखें तो पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में सेकेंड सीटिंग में 15 जुलाई, स्लीपर में 16 जुलाई, एसी में 11 जुलाई, मुंबई मेल में 20 जुलाई के बाद, पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 16 जुलाई, भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में 23 जुलाई के बाद सीट उपलब्ध है।
पीडीडीयू जंक्शन से नई दिल्ली के लिए भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल में 18 जुलाई, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली स्पेशल में 12 जुलाई, नीलांचल में 18, महानंदा में 14 जुुलाई, नेताजी एक्सप्रेस (कालका) में 20 जुलाई, कामाख्या आनंद विहार, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 20 जुलाई के बाद रिजर्व सीट मिल सकेगी। बेंगलुरू के लिए 20 जुलाई के बाद, अहमदाबाद के लिए भी 20 जुलाई के बाद ही सीट उपलब्ध हो सकेगी।